मुजफ्फरपुर. रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मुखिया मनोज बैठापर पूर्व में भी हमला हो चुका है. यह घटना 2014 की होली के एक दिन पहले की बतायी गयी है. घटना की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. इसमें जगदीशपुर बधनगरी के वोंट बाबू सिहो का चंदन कुमार व चौसिमा के दीपक उर्फ सोनू को नामजद किया था.
दो अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मुखिया ने आरोप लगाया था कि उनसे हर महीने पांच हजार और हर काम पर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की जाती थी. इस मामले में वोंट बाबू गिरफ्तार भी हुआ था. गुरुवार की रात मारे गये अपराधी सुजीत चौधरी के चंदन का चचेरा भाई होने की बात कही जा रही है.
मारा गया अपराधी सिहो का सुजीत चौधरी बताया गया है. दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. घायल राजेश्वर रजक की स्थित सामान्य है.
मुतफीक अहमद, डीएसपी पूर्वी