अजीजपुर कांड: एएसपी के नेतृत्व में छह सदस्सीय टीम बनी, एसआइटी करेगी जांच

मुजफ्फरपुर: अजीजपुर कांड की जांच के लिए छह सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया है. इसका नेतृत्व मुजफ्फरपुर के एएसपी राजीव रंजन करेंगे. टीम में एएसपी के अलावा सरैया एसडीपीओ मनोज कुमार, पारू सर्किट इंस्पेक्टर विधान चंद्र लाल, सरैया थानाध्यक्ष संजय कुमार, सरैया थाने के दारोगा विकास कुमार व खुर्शीद आलम को शामिल किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:43 AM
मुजफ्फरपुर: अजीजपुर कांड की जांच के लिए छह सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया है. इसका नेतृत्व मुजफ्फरपुर के एएसपी राजीव रंजन करेंगे. टीम में एएसपी के अलावा सरैया एसडीपीओ मनोज कुमार, पारू सर्किट इंस्पेक्टर विधान चंद्र लाल, सरैया थानाध्यक्ष संजय कुमार, सरैया थाने के दारोगा विकास कुमार व खुर्शीद आलम को शामिल किया गया है.

टीम का गठन एडीजी मुख्यालय गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर किया गया है. टीम कब तक अपनी जांच रिपोर्ट देगी. इसको लेकर समय सीमा तय नहीं की गयी है. एडीजी मुख्यालय गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया टीम पूरे मामले की जांच करेगी.

इसी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. अजीजपुर कांड में सरैया पुलिस की लापरवाही सामने आयी थी. इसको लेकर सरैया के एसडीपीओ समेत चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अजीतपुर दौरे के समय भी पुलिस की लापरवाही का मामला उठा था, तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमने कार्रवाई की है. आगे जांच के बाद और कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version