विज्ञान के मेधावी छात्रों की होगी पहचान

-वाटसन हाइस्कूल के सभागार में इंस्पायर अवार्ड को ले हुई कार्यशालाफोटो:-07प्रतिनिधि, मधुबनीछात्र-छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में नये-नये खोज कर राष्ट्र को नोबेल पुरस्कार दिला सकते हैं. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ तकिउद्दीन अहमद ने वाटसन हाइस्कूल के सभागार में इंस्पायर अवार्ड योजना की कार्यशाला में उपस्थित हेड मास्टरों और विज्ञान शिक्षकों से ये बातें कहीं. डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 6:02 PM

-वाटसन हाइस्कूल के सभागार में इंस्पायर अवार्ड को ले हुई कार्यशालाफोटो:-07प्रतिनिधि, मधुबनीछात्र-छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में नये-नये खोज कर राष्ट्र को नोबेल पुरस्कार दिला सकते हैं. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ तकिउद्दीन अहमद ने वाटसन हाइस्कूल के सभागार में इंस्पायर अवार्ड योजना की कार्यशाला में उपस्थित हेड मास्टरों और विज्ञान शिक्षकों से ये बातें कहीं. डॉ अहमद ने कहा कि आज के नौनिहाल कल के वैज्ञानिक हैं. उनको बुनियादी स्तर पर प्रभावी विज्ञान शिक्षा दिलाकर विज्ञान के क्षेत्र में उनकी अभिरुचि बढ़ायी जा सकती है. उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में मेधावी छात्र-छात्राओं की पहचान कर उनके नामों की सूची इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए भेजने का निर्देश दिया. इस अवसर पर संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने कहा कि कक्षा छह से 10 के छात्र-छात्राओं का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए किया जायेगा. 25 जनवरी तक निबंधन कराने व 30 जनवरी तक नाम भेजने को कहा. सभी हाइस्कूलों को आन लाइन रहने का और स्कूलों का ई मेल नंबर देने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी चयनित छात्र-छात्राओं को पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी. सर्वाधिक योग्य एवं मेधावी छात्र का चयन करने का निर्देश दिया गया. विज्ञान से संबंधित प्रदर्शनी व परियोजना बनाने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. इस अवसर पर वाटसन प्लस टू विद्यालय के वरीय शिक्षक इंद्र कांत झा ने कहा कि विज्ञान के विकास से ही समाज का विकास संभव है. कई अन्य ने भी कार्यशाला को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version