एसआरकेजी की स्थगित परीक्षा चार को

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी केंद्र पर 19 जनवरी को स्नातक प्रथम खंड की द्वितीय पाली की रद परीक्षा अब चार फरवरी को होगी. इसके लिए विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि इस दिन केवल हिंदी भाषी छात्रों की परीक्षा होनी थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:02 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी केंद्र पर 19 जनवरी को स्नातक प्रथम खंड की द्वितीय पाली की रद परीक्षा अब चार फरवरी को होगी. इसके लिए विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि इस दिन केवल हिंदी भाषी छात्रों की परीक्षा होनी थी, लेकिन एसआरकेजी कॉलेज प्रशासन दुविधा में पड़ गये जिससे परीक्षार्थी शामिल हो गये. नतीजतन विवि प्रशासन ने परीक्षा को ही स्थगित कर दिया. अब 19 जनवरी को स्थगित की गयी द्वितीय पाली के सभी विषयों की परीक्षा चार फरवरी को प्रथम पाली में ली जायेगी. परीक्षा एसआरकेजी कॉलेज केंद्र पर ही होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इनसेट विकास को मिला न्यायमुजफ्फरपुर. स्नातक द्वितीय खंड के छात्र विकास कुमार को हाइकोर्ट के निर्देश पर बीआरए बिहार विवि के परीक्षा बोर्ड ने औसत अंक देकर उसका लंबित परिणाम जारी कर दिया है. बताया जाता है कि विकास को एक पत्र में क्रॉस लगा था. उसने इसके विरूद्ध चैलेंज किया था. तीन साल बीत जाने के कारण उत्तर पुस्तिकाएं हटा दी गयी थी. तब वह हाइकोर्ट चला गया. हाई कोर्ट के निर्देश पर उसे औसत अंक देकर पास कर दिया गया है. इसकी पुष्टि परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने की है.

Next Article

Exit mobile version