– आयुक्त के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, एक दर्जन मामले की हुई सुनवाई – कांटी अंचल के भू-धारी ने जमीन अधिग्रहण के दर पर जतायी आपत्ति – अपर समाहर्ता को अविलंब कार्रवाई के आदेश फोटो दीपक 10उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एनएच 77 के अधिग्रहण किये गये भूमि के किस्म व दर निर्धारण को लेकर कांटी अंचल के (लसकरीपुर , मधुबन जगदीश उर्फ बझिला सदाकतपुर) के दर्जनों भू- धारियों ने शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में गुहार लगायी. ग्रामीणों ने कहा कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 फोरलेन के लिए उनके गांव में तीन वर्ष पहले भूमि का अधिग्रहण हुआ, लेकिन जमीन का किस्म व दर का निर्धारण सही तरीके से नहीं हुआ. शहर से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित इन गांव के भूमि को धनहर घोषित कर दिया गया. इस दर से मुआवजा मिलने पर किसान कंगाल हो जायेंगे. गांव की जमीन 10 लाख कट्टा के दर से बिक रही है, जबकि प्रशासन से तय किया दर बहुत कम है. ग्रामीण बाल कृष्ण सिंह, दीपक कुमार शाही, शैलेंद्र शाही, कृष्ण कुमार राय, राम सेवक राय ने आयुक्त से अपने स्तर से भूमि की जांच करा कर मुआवजा भुगतान कराने का आग्रह किया. आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया. जनता दरबार में आये अधिकांश लोगों की शिकायत भूमि संबंधी ही थी. सभी मामले में संबंधित अधिकारी को जांच व कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
Advertisement
साहब, आवासीय जमीन को बना दिया धनहर
– आयुक्त के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, एक दर्जन मामले की हुई सुनवाई – कांटी अंचल के भू-धारी ने जमीन अधिग्रहण के दर पर जतायी आपत्ति – अपर समाहर्ता को अविलंब कार्रवाई के आदेश फोटो दीपक 10उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एनएच 77 के अधिग्रहण किये गये भूमि के किस्म व दर निर्धारण को लेकर कांटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement