बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणांे का प्रदर्शन

– सड़क के दूसरे छोर से पोल लगाने का किया विरोध- पेड़ काट कर नहीं लगेगा पोल, सड़क से सटे पोल से हो सकता है कभी भी हादसाफोटो अटैचमीनापुर. मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग मे सड़क के दूसरे छोर से भी बिजली विभाग द्वारा गाड़े जा रहे पोल के विरोध मे वासुदेव छपडा गांव के ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 9:02 PM

– सड़क के दूसरे छोर से पोल लगाने का किया विरोध- पेड़ काट कर नहीं लगेगा पोल, सड़क से सटे पोल से हो सकता है कभी भी हादसाफोटो अटैचमीनापुर. मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग मे सड़क के दूसरे छोर से भी बिजली विभाग द्वारा गाड़े जा रहे पोल के विरोध मे वासुदेव छपडा गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. गांव के लोगों ने काम को रोक दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दूसरे छोर से 11 हजार व दूसरे छोर से 44 हजार की तार पूर्व से ही दौड़ चुकी है. लोगों का कहना है कि यह पोल ग्रामीण बस्ती के लिए घातक साबित हो सकता है. मुजफ्फरपुर-शिवहर मार्ग का चौड़ीकरण होने की स्थिति मे पोल को पीछे करना पड़ेगा. पोल को साइड करने के लिए आवेदन देने पर बिजली विभाग द्वारा आर्थिक दोहन किया जाता है.पोल मे विद्युत धारा प्रवाहित होने की स्थिति मे मवेशियों का भी जान खतरे में है. ग्रामीणों ने कहा कि पोल को बस्ती से हट कर लगाया जाये, वरना ग्रामीण आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन मे राजद पंचायत अध्यक्ष जयनंदन राय, रामनारायण साह, सीताराम साह, हरिनारायण साह, रंजीत कुमार, लालबाबू राय, उमेश साह, पिंटू कुमार, दिनेश साह व रामिकशोर राय आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version