बीलिस के छात्रों ने लगायी गुहार
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के बीलिस के छात्रों ने शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक को आवेदन देकर परीक्षा तिथि बढ़ाने की गुहार लगायी है. छात्रों का कहना था कि छठा पत्र की परीक्षा 14 फरवरी को तय है. सातवें पत्र की प्रायोगिक परीक्षा व वायवा 20 फरवरी को तय है. दोनों ही तिथियों पर प्रतियोगी परीक्षाएं […]
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के बीलिस के छात्रों ने शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक को आवेदन देकर परीक्षा तिथि बढ़ाने की गुहार लगायी है. छात्रों का कहना था कि छठा पत्र की परीक्षा 14 फरवरी को तय है. सातवें पत्र की प्रायोगिक परीक्षा व वायवा 20 फरवरी को तय है. दोनों ही तिथियों पर प्रतियोगी परीक्षाएं होनी है. छात्रों की गुहार पर परीक्षा नियंत्रक ने उनके आवेदन को रख लिया और कहा कि इस पर विचार किया जायेगा. विवि प्रशासन का आदेश मिला तो उस दोनों तिथियों को बढ़ा दी जायेगी.