मारपीट के बाद घोसौत मे दो पक्षो मे तनाव
एसडीओ व डीएसपी पूर्वी पहुंचे गांव, सिवाइपट्टी पुलिस ने चार को किया गिरफ्तारमीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत सोढ़ना माधोपुर मे मारपीट की घटनाके बाद दो गुटो मे तनाव व्याप्त है. घटना की सूचना मिलते ही सिवाइपट्टी पुलिस ने गांव पहुंच कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना पाकर घोसौत पहुंचे […]
एसडीओ व डीएसपी पूर्वी पहुंचे गांव, सिवाइपट्टी पुलिस ने चार को किया गिरफ्तारमीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत सोढ़ना माधोपुर मे मारपीट की घटनाके बाद दो गुटो मे तनाव व्याप्त है. घटना की सूचना मिलते ही सिवाइपट्टी पुलिस ने गांव पहुंच कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना पाकर घोसौत पहुंचे एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी पूर्वी मुस्तिफक अहमद ने गांव मे दोनों गुटों के लोगो के साथ बैठक की.शांति बनाये रखने की अपील की. मौके पर बीडीओ शशिकांत प्रसाद,सीओ राजीव कुमार वर्मा व सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष गीतेश रौशन प्रिंस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घोसौत के मो.हबीब के पुत्र अख्तर ने कुछ युवकों के साथ नशे मे धुत होकर मोहन पासवान के घर के समीप अश्लील फिल्म देखने लगा. मोहन ने इसका विरोध किया तो उसकी पुत्री व उसके घर के अन्य सदस्य को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद गांव की बिगडते स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया.