माओवादियो का ऐलान, आज बंद रहेगा तुरकी बाजार

– नक्सली परचे के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च,आजाद हिंद फौज को ललकाराफोटो अटैचमीनापुर. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने शनिवार को तुरकी बाजार बंद का आह्वन किया है. गुरु वार की रात तुरकी बाजार में परचा फेंक कर माओवादियों ने यह ऐलान किया है. नक्सली परचा से तुरकी के व्यवसायी दहशत में हैं. इसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:02 PM

– नक्सली परचे के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च,आजाद हिंद फौज को ललकाराफोटो अटैचमीनापुर. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने शनिवार को तुरकी बाजार बंद का आह्वन किया है. गुरु वार की रात तुरकी बाजार में परचा फेंक कर माओवादियों ने यह ऐलान किया है. नक्सली परचा से तुरकी के व्यवसायी दहशत में हैं. इसको लेकर मीनापुर पुलिस व एसटीएफ ने अलग अलग फ्लैग मार्च किया. एंटी लैंड माइंस टैंक के साथ पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नगीना पासवान, अपर थानाध्यक्ष मदन सिंह व जमादार बब्बन प्रधान भी फ्लैग मार्च मे शामिल थे. फेके गये परचे मे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद व माओवादी जिंदाबाद लिखा गया है. नेपाली सब जोनल कमेटी का तुरकी मे आगाजमाओवादी बंदी का अब तक तिरहुत सब जोनल कमेटी की ओर से आह्वान किया जाता था, लेकिन पहली बार नेपाली सब जोनल कमेटी टाइगर माओवादी ने बंदी का आह्वान किया है. परचे मे लिखा है कि पुलिस प्रशासन निदार्ेष लोगों को पकड़ना बंद करें. संगठन ने आजाद हिंद फौज को दो टूक शब्दों मे कहा है कि लुकाछिपी काखेल बंद करे. आमने- सामने की लडाई के लिए तैयार रहे. प्रहार उर्फ टाइगर की ओर से जारी परचे मे व्यवसायियों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है.

Next Article

Exit mobile version