सेल्स टैक्स की कार्रवाई पर ट्रांसपोर्टरों ने जतायी आपत्ति

एसोसिएशन ने विभाग के संयुक्त आयुक्त को दिया ज्ञापनधावा दल अधिकारी पर गाली गलौज व शीशा तोड़ने का आरोपजांच का तरीका नहीं बदलने पर एसोसिएशन करेगा अनिश्चितकालीन हड़तालवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर गुड्स टांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सेल्स टैक्स के धावा दल की कार्रवाई के तरीके पर रोष व्यक्त किया है. एससोसिएशन ने सेल्स टैक्स के संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 11:02 PM

एसोसिएशन ने विभाग के संयुक्त आयुक्त को दिया ज्ञापनधावा दल अधिकारी पर गाली गलौज व शीशा तोड़ने का आरोपजांच का तरीका नहीं बदलने पर एसोसिएशन करेगा अनिश्चितकालीन हड़तालवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर गुड्स टांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सेल्स टैक्स के धावा दल की कार्रवाई के तरीके पर रोष व्यक्त किया है. एससोसिएशन ने सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त को ज्ञापन देकर कहा है कि धावा दल के अधिकारी आइएन झा खड़ी गाडि़यों का शीशा तोड़ कर ड्राइवरों से गाली गलौज करते हैं. अपराधियों की तरह गाडि़यों का अपहरण किया जाता है. वे पकड़ी गयी गाडि़यों को जल्दी विमुक्त करना चाहते हैं. ड्राइवरों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जाता है, उससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. इस पर रोक नहीं लगी तो जिले के ट्रांसपोर्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर देंगे. बुकिंग व डिलेवरी बंद हो जायेगी. इससे शहर का व्यापार प्रभावित होगा.::: कोट :::बिना परमिट सामान ले जा रहे वाहनों को जब्त किया जा रहा है. कुछ ट्रांसपोर्टर सेल्स टैक्स दिये बगैर अपना कारोबार कर रहे हैं. संयुक्त आयुक्त के निर्देश पर गाडि़यों की जांच की जा रही है. ट्रांसपोर्टरों की ओर से लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. वे चाहते हैं कि गाडि़यों की जांच नहीं की जाये. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. विभाग को बिना कर दिये व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई होगी. आइएन झा, धावा दल अधिकारी, सेल्स टैक्स विभाग

Next Article

Exit mobile version