अजीजपुर के बच्चों को मिलीं किताबें

सबहेड :- बिना कागजात के भी मैट्रिक का फॉर्म भरेंगे प्रभावित बच्चें – शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे हैं गांव में कैंप संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से शुक्रवार को अजीजपुर गांव में कैंप लगा कर वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया. कैंप की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 11:02 PM

सबहेड :- बिना कागजात के भी मैट्रिक का फॉर्म भरेंगे प्रभावित बच्चें – शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे हैं गांव में कैंप संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से शुक्रवार को अजीजपुर गांव में कैंप लगा कर वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया. कैंप की मॉनीटरिंग कर रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से कुल 60 बच्चों को किताबें दी गयीं. अजीजपुर की घटना के दौरान जिन बच्चों की किताबें नष्ट हो गयी थीं, उनके लिए शिक्षा विभाग की ओर से नि:शुल्क पुस्तक शिविर लगाया गया है. कार्यक्रम पदाधिकारी जियाउल होदा खां ने बताया कि शनिवार को भी कैंप लगेगा. जरूरतमंद बच्चे कैंप से पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्थानीय हाइस्कूल के प्राचार्य को निर्देश दिया कि घटना से प्रभावित जिन बच्चों के पास कागजात नहीं हैं, उनका मैट्रिक का फॉर्म बिना किसी आपत्ति के भरा जाये. कैंप के दौरान डीपीओ लेखा एवं योजना कैलाश कुमारी व कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version