हम भी पासीघाट में करेंगे बेमौसम सब्जी की खेती
– अरुणाचल प्रदेश की महिला किसान एमबीआरआइ पहुंचीं- पॉली हाउस मेंे सब्जी की खेती की तकनीक से हुईं रू-ब-रूवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैया प्रखंड के भटौलिया गांव स्थित एमबीआरआइ में शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश महिला किसान यालो सारो पहुंचीं. यालो सारो अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट स्थित आइटी जामपानी से आयी हैं. इनके साथ किसान श्री कुढ़नी राम […]
– अरुणाचल प्रदेश की महिला किसान एमबीआरआइ पहुंचीं- पॉली हाउस मेंे सब्जी की खेती की तकनीक से हुईं रू-ब-रूवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैया प्रखंड के भटौलिया गांव स्थित एमबीआरआइ में शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश महिला किसान यालो सारो पहुंचीं. यालो सारो अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट स्थित आइटी जामपानी से आयी हैं. इनके साथ किसान श्री कुढ़नी राम अवतार साह भी थे. संस्थान के संस्थापक अविनाश कुमार से पॉली हाउस में हो रही खेती की विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कहा, अब हम भी पासीघाट में बेमौसम सब्जी लगायेंगे. वहां सब्जी का अच्छा मार्केट है. करीब चार घंटे तक एमबीआरआइ में लगे तमाम पौधों की जानकारी ली. यालो सारो का कहना था कि उनके यहां मार्च महीने में ही बारिश शुरू हो जाती है. अक्तूबर तक बारिश होती है. ऐसे में उनके यहां सब्जी की खेती काफी मुश्किल होती है. लेकिन बिहार के कई किसान उनसे लीज पर जमीन लेकर आलू की खेती करते हैं. बिहारी किसानों की खेती के प्रति रुझान देखने के बाद उनकी इच्छा भी खेती के प्रति जगी. वह चाहती हैं कि अपने खेत में पॉली हाउस बनाकर हर मौसम में सभी प्रकार की सब्जी का उत्पाद कर लाभ कमायें और किसानों को भी बेमौसम सब्जी की खेती की जानकारी दें.