नेताजी ने जाति व वर्ग का भेद मिटाया
फोटो ::: दीपक 14 व 15- आदर्श बिहार छात्र संघ ने मनाया नेताजी की 119वीं जयंती संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के सीनेट हॉल में शुक्रवार को आदर्श बिहार छात्र संघ के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनायी गयी. इसे संबोधित करते हुए एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि […]
फोटो ::: दीपक 14 व 15- आदर्श बिहार छात्र संघ ने मनाया नेताजी की 119वीं जयंती संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के सीनेट हॉल में शुक्रवार को आदर्श बिहार छात्र संघ के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनायी गयी. इसे संबोधित करते हुए एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि नेताजी आजादी के दीवाने थे. उनके जीवन से हम उस आदर्श को ग्रहण कर सकते हैं जिसके द्वारा उन्होंने लोगों में एकता की ऐसी भावना पैदा की जिससे वे धार्मिक व प्रांतीय सीमाओं से ऊपर उठ सकें. मुख्य अतिथि बीआरए बिहार विवि के छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी ने जाति और वर्ग के फर्क को समाप्त करने का महानतम कार्य किया. अध्यक्षता कर रहे आरडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ तारा शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि नेताजी देश की आजादी के प्रति समर्पित थे. स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान उन्हें बहादुरी और त्याग का प्रतीक समझा जाता था. कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद मेधा प्रतियोगिता के 22 सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं प्रदेश महामंत्री डॉ ध्रुव कुमार सिंह ने संगठन की वर्तमान जिला इकाई को भंग कर नयी कार्यकारिणी की घोषणा की. मौके पर एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल, प्रमोद कुमार सिंह, प्रो संजीत कुमार, डॉ संजीव कुमार, आलोक कुमार, अमित कुमार, प्रो रंजीत कुमार, आनंद कुमार, रवि मिश्रा, नरेंद्र कुमार, मो दानिश सब्बीर, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार आदि ने अपने-अपने विचार रखे. संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार ने किया.