फोटो अटैचलीची गाछी में पड़ा था किसी लड़की का कपड़ापुलिस ने खुदवायी जमीन, हड्डी के टुकड़े मिलेग्रामीणों को अनहोनी की आशंकामीनापुर. सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में शव मिलने की अफवाह पर शुक्र वार को प्रशासन व ग्रामीण दिन भर परेशान रहे. इसकी सूचना पर मनोज कुमार के लीची गाछी में लोगों की भीड़ जुट गयी. थानाध्यक्ष गीतेश रौशन प्रिंस के नेतृत्व में सिवाइपट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहां पर किसी लड़की की सलवार-कमीज को लावारिस अवस्था में देखकर पुलिस चौंक गयी. लोगों ने बताया कि हरशेर में कुत्ते लगातार भौंक रहे हैं. कौआ मंडरा रहा है. लोगों को आशंका थी कि कपड़े के नीचे किसी युवती या नवजात का शव है. लेकिन पुलिस ने जब जमीन खुदवायी तो वहां पर कोई शव नहीं मिला. हालांकि खोपड़ी के कई टुकड़े जरूर मिले, लेकिन यह आदमी का है या जानवर का, इसका पता नहीं चल सका. सिवाइपट्टी पुलिस घंटों छानबीन के बाद वापस थाना लौट गयी. थानाध्यक्ष गीतेश रौशन प्रिंस ने बताया कि संभवत: किसी जानवर ने कपड़ा लाकर वहां छोड़ दिया है. इसको लेकर लोगों के जेहन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. लड़की का कपड़ा लीची गाछी में कैसे पहुंचा? कुत्ते क्यों लगातार भूंक रहे हैं? इसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
सिवाइपट्टी में शव मिलने की अफवाह, पुलिस परेशान
फोटो अटैचलीची गाछी में पड़ा था किसी लड़की का कपड़ापुलिस ने खुदवायी जमीन, हड्डी के टुकड़े मिलेग्रामीणों को अनहोनी की आशंकामीनापुर. सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में शव मिलने की अफवाह पर शुक्र वार को प्रशासन व ग्रामीण दिन भर परेशान रहे. इसकी सूचना पर मनोज कुमार के लीची गाछी में लोगों की भीड़ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है