समाजसेवी सांवरमल पोद्दार का निधन

सिकंदरपुर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, शामिल हुए दर्जनों लोगमुजफ्फरपुर : समाजसेवी सांवरमल पोद्दार का निधन शुक्रवार की सुबह पुरानी बाजार निवास स्थान पर हो गया. उनके निधन के बाद शहर के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके अंतिम दर्शन के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापडि़या, कैलाश ढंढारिया, फतेहचंद्र चौधरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 12:02 AM

सिकंदरपुर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, शामिल हुए दर्जनों लोगमुजफ्फरपुर : समाजसेवी सांवरमल पोद्दार का निधन शुक्रवार की सुबह पुरानी बाजार निवास स्थान पर हो गया. उनके निधन के बाद शहर के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके अंतिम दर्शन के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापडि़या, कैलाश ढंढारिया, फतेहचंद्र चौधरी, विमल तोला, बेनीबाबू चांदगोठिया, दिलीप तुलस्यान, दीपक पोद्दार सहित दर्जनों लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचे. स्व.पोद्दार का दाह संस्कार सिकंदपुर घाट पर किया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र राजेंद्र पोद्दार ने दी. समाज सेवा से जुड़े सांवरमल ने शहर के पुरानी बाजार में सत्यनारायण मंदिर का निर्माण कराया था. ये लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए थे.