सरस्वती पूजा में चाक – चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
– 300 मजिस्ट्रेट व 61 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति – प्रतिमा विसर्जन में सादे वेश में रहेगी पुलिस – जूलूस पर रहेगी पैनी नजर उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक – चौबंद रहेगा. जिले में 300 से अधिक मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में […]
– 300 मजिस्ट्रेट व 61 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति – प्रतिमा विसर्जन में सादे वेश में रहेगी पुलिस – जूलूस पर रहेगी पैनी नजर उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक – चौबंद रहेगा. जिले में 300 से अधिक मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है. 61 सेक्टर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति हुई है. पूजा पंडालों के आस पास सादे वेश में पुलिस तैनात रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में एक यूनिट अग्नि शामक दस्ता की तैनाती किया गया है. जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्रा ने संयुक्त आदेश जारी कर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. प्रतिमा विसर्जन के समय जूलूसों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. मूर्ति विसर्जन के अखाड़ाघाट पुल के उत्तरी, दक्षिणी व दादर पुल पर वरीय उपसमाहर्ता के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया है. इसी तरह प्रखंडों में बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है. तीन पाली में काम करेगा कंट्रोल रुम जिला नियंत्रण कक्ष 26 जनवरी के रात्रि तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. तीन पाली में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. नियंत्रण कक्ष में 11 कर्मचारियों के साथ आधा दर्जन पदाधिकारी अलग – अलग शिफ्ट में उपस्थित रहेंगे. कंट्रोल रुम का नंबर 0621- 2212377