चार दिनों में दें शो-कॉज का जवाब
मुजफ्फरपुर : नगर-निगम के जन्म-मृत्यु शाखा में सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर हुए गोरखधंधा के खुलासा के बाद इसमें शामिल कर्मियों के ऊपर प्रशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है. आरोपी पांचों कर्मियों से नगर आयुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा है. इसमें से चार कर्मियों ने तो शुक्रवार को स्पष्टीकरण का पत्र रिसीव कर लिया है, लेकिन […]
मुजफ्फरपुर : नगर-निगम के जन्म-मृत्यु शाखा में सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर हुए गोरखधंधा के खुलासा के बाद इसमें शामिल कर्मियों के ऊपर प्रशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है.
आरोपी पांचों कर्मियों से नगर आयुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा है. इसमें से चार कर्मियों ने तो शुक्रवार को स्पष्टीकरण का पत्र रिसीव कर लिया है, लेकिन पांचवें शाखा के एमआर सहायक ने पत्र रिसीव नहीं किया है.
बताया जाता है कि वे कार्यालय में नहीं थे. इसलिए उन्हें स्पष्टीकरण का पत्र रिसीव नहीं कराया जा सका. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने आरोपी कर्मियों को स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए चार दिनों का समय दिया है.
सभी को गणतंत्र दिवस के बाद कार्यालय खुलने पर 27 जनवरी को स्पष्टीकरण के जवाब के साथ उपस्थित होने को कहा गया है. दूसरी ओर इसमें शामिल सांख्यिकी सहायक पदाधिकारी राजेश कुमार साहू पर सांख्यिकी विभाग ने शिकंजा कस दिया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सांख्यिकी विभाग ने जन्म-मृत्यु शाखा में कार्यरत सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगा दी है.