मुजफ्फरपुर : शहर को जल जमाव की समस्या से निदान दिलाने के लिए नगर निगम ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है. निगम प्रशासन शहर को चार सेक्टर में बांट कर उड़ाही करायेगा. पहले चरण में सभी गली-मोहल्ले के नाले की उड़ाही करायी जायेगी. इसके बाद चौक-चौराहा व सड़क किनारे से गुजरे नाले की उड़ाही होगी. अंतिम चरण में निगम शहर के बीचो-बीच से गुजरे मुख्य व आउटलेट नाले की उड़ाही करायेगा.
नगर आयुक्त ने शुक्रवार को नगर प्रबंधक व सफाई कार्य से जुड़े सभी वार्ड के जमादार एवं अंचल निरीक्षकों को नाले की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. ताकि समय रहते सभी छोटे से बड़े नाले की उड़ाही कराया जा सके.