300 रिटायर निगम कर्मियों का नहीं हो रहा भुगतान
– करीब 300 रिटायर कर्मियों का बकाया है 10 करोड़ मुजफ्फरपुर. नगर निगम के 300 से अधिक कर्मियों को जिंदगी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. उनको रिटायरमेंट के बाद से पैसा ही नहीं मिला है. हालत यह है कि पैसे के अभाव में कई लोग अपना इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. […]
– करीब 300 रिटायर कर्मियों का बकाया है 10 करोड़ मुजफ्फरपुर. नगर निगम के 300 से अधिक कर्मियों को जिंदगी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. उनको रिटायरमेंट के बाद से पैसा ही नहीं मिला है. हालत यह है कि पैसे के अभाव में कई लोग अपना इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद से मिलने वाले विभिन्न मदों में करीब 10 करोड़ रुपये बकाया है. इसके बाद भी उनके भुगतान के लिए कोई प्रक्रिया नहीं हो रही है. जबकि नगर निगम में ही कुछ कर्मियों का रिटायरमेंट के बाद से पूरा भुगतान कर दिया गया है. पेंशन भोगी कर्मचारी संघ के महामंत्री राज किशोर सिंह ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप इसको लेकर गुहार लगायी है. इधर, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि मुद्रांक शुल्क का राशि निगम के कोष में आया है. इससे बकाया भुगतान की कोशिश जारी है. जल्द ही बकाया का भुगतान किया जायेगा.