रेलवे ट्रैक की जांच के लिए बनी कमेटी

– सीनियर डीसीएम ने नारायणपुर अनंत में ट्रैक का निरीक्षण कियामुजफ्फरपुर. नारायणपुर अनंत स्टेशन पर मालगोदाम में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के मामले की जांच के लिए शनिवार को सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार व डीआरएम राजेश कुमार तिवारी पहुंचे. जांच के बाद सीनियर डीसीएम ने कहा कि जिस पार्टी का माल रेलवे द्बारा आता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

– सीनियर डीसीएम ने नारायणपुर अनंत में ट्रैक का निरीक्षण कियामुजफ्फरपुर. नारायणपुर अनंत स्टेशन पर मालगोदाम में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के मामले की जांच के लिए शनिवार को सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार व डीआरएम राजेश कुमार तिवारी पहुंचे. जांच के बाद सीनियर डीसीएम ने कहा कि जिस पार्टी का माल रेलवे द्बारा आता है, उसका माल अनलोड होने के बाद ट्रैक की गंदगी को साफ वही करायेंगे. उन्होंने तीन सदस्यीय एक कमेटी बनायी है जो रेलवे ट्रैक की जांच करेगी. यह कमेटी हर सप्ताह सीनियर डीसीएम को रिपोर्ट करेगी. उन्होंने ट्रैक की नियमित जांच करने व उसमें आयी गड़बड़ी को ठीक करने को कहा. उन्होंने ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर की भी नियमित जांच करने की बात कही. उन्होंने ट्रैक के समीप पड़ी गिट्टी को साफ कराने का निर्देश माल अधीक्षक लखींद्र ठाकुर को दिया.

Next Article

Exit mobile version