स्कूलों में हर्षोल्लास से मना वसंतोत्सव, सरस्वती पूजा जोड़…

मुजफ्फरपुर . लकड़ी ढाही चंदवारा स्थित दयानंद विद्या मंदिर में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ वसंतोत्सव मनाया गया. पर्व का शुभारंभ हवन यज्ञ से हुआ. कार्यक्रम के दौरान वसंत ऋतु पर गीत और व्याख्यान हुआ. इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित माड़वाड़ी उच्च विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ठाकुर व आरडीएस कॉलेज के भूतपूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

मुजफ्फरपुर . लकड़ी ढाही चंदवारा स्थित दयानंद विद्या मंदिर में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ वसंतोत्सव मनाया गया. पर्व का शुभारंभ हवन यज्ञ से हुआ. कार्यक्रम के दौरान वसंत ऋतु पर गीत और व्याख्यान हुआ. इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित माड़वाड़ी उच्च विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ठाकुर व आरडीएस कॉलेज के भूतपूर्व प्राचार्य डॉ तारा शंकर प्रसाद सिंह को विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्या प्रमीला कुमारी, अशर्फी प्रसाद आर्य, धर्म भील आर्या, डॉ महेश चंद्र प्रसाद, डॉ विमल प्रसाद, भरत उपाध्याय उपस्थित थे. इसके साथ ही मां शारदे की पूजा के अवसर पर कलमबाग चौक स्थित सत्य साई प्रेप पब्लिक स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सहित सभी बच्चें व शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version