महाप्राण निराला की जयंती मनायी गयी
मीनापुर. राजकीय आदर्श मवि मीनापुर में कविवसार परिषद की ओर से शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती के वरद पुत्र महाप्राण निराला की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षीय भाषण में डॉ मुकुल ने कहा कि वे कविता में मानवता के सहज शिल्पी थे. वरीय शिक्षक डॉ श्यामबाबू प्रसाद ने उनकी रचना वीणा वादिनी का सस्वर […]
मीनापुर. राजकीय आदर्श मवि मीनापुर में कविवसार परिषद की ओर से शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती के वरद पुत्र महाप्राण निराला की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षीय भाषण में डॉ मुकुल ने कहा कि वे कविता में मानवता के सहज शिल्पी थे. वरीय शिक्षक डॉ श्यामबाबू प्रसाद ने उनकी रचना वीणा वादिनी का सस्वर पाठ किया. कार्यक्र म को अजय कुमार सिंह, प्रभातचंद, कुमारी निशा, सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ विरेंद्रनाथ मिश्र व डॉ नवल किशोर सिंह ने संबोधित किया.