कट सकती है सदर अस्पताल की बिजली
– एस्सेल कंपनी का सदर अस्पताल पर पौने दो करोड़ बकायामुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल की बिजली कभी भी कट सकती है. कारण अस्पताल का पौने दो करोड़ पावर सप्लाई कंपनी एस्सेल पर बकाया है. इस बाबत कंपनी ने सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण को पत्र लिखा है. उसमें कहा गया है कि आपके पत्र के अनुसार […]
– एस्सेल कंपनी का सदर अस्पताल पर पौने दो करोड़ बकायामुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल की बिजली कभी भी कट सकती है. कारण अस्पताल का पौने दो करोड़ पावर सप्लाई कंपनी एस्सेल पर बकाया है. इस बाबत कंपनी ने सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण को पत्र लिखा है. उसमें कहा गया है कि आपके पत्र के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न इकाइयों का अलग-अलग विपत्र तैयार किया गया है. सभी बकाये राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाये. सिविल सर्जन ने कहा कि बिजली बिल काफी पहले से बकाया चला आ रहा था. यहां सीएस, एसीएमओ, फाइलेरिया व मलेरिया सहित कई विभाग हैं. सबका अलग-अलग जब तक विपत्र नहीं मिलेगा, भुगतान करने में दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि डीएम से इस मामले में दिशा निर्देश मांगा जायेगा. जानकारी हो कि चार महीने पूर्व एस्सेल ने सदर अस्पताल की बिजली काट दी थी, लेकिन डीएम के निर्देश पर उसे फिर जोड़ दिया गया.