मंत्री रमई ने मंत्रोच्चार के साथ की सरस्वती पूजा
फोटो- मालीघाट के आवास स्थित सरस्वती मंदिर में हुई पूजा- भाजपा नेत्री बेबी कुमारी के आवास पर भी प्रतिमा स्थापितमुजफ्फरपुर. माता सरस्वती के उपासक परिवहन मंत्री रमई राम ने परंपरा के अनुसार माता सरस्वती की पूजा की. मालीघाट रोड स्थित अपने आवास स्थित सरस्वती मंदिर में उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ माता सरस्वती की पूजा की. […]
फोटो- मालीघाट के आवास स्थित सरस्वती मंदिर में हुई पूजा- भाजपा नेत्री बेबी कुमारी के आवास पर भी प्रतिमा स्थापितमुजफ्फरपुर. माता सरस्वती के उपासक परिवहन मंत्री रमई राम ने परंपरा के अनुसार माता सरस्वती की पूजा की. मालीघाट रोड स्थित अपने आवास स्थित सरस्वती मंदिर में उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ माता सरस्वती की पूजा की. उसके बाद आरती की माता को प्रसाद चढ़ाया. इस मौके पर गण्यमान्य लोगों के अलावा मोहल्ले के लोगों की भी काफी भीड़ रही. पूजा के बाद लोगों में प्रसाद वितरण किया गया. उधर मिठनपुरा स्थित भाजपा नेत्री बेबी कुमारी के आवास पर सरस्वती पूजा की गयी, जिसमें मुख्य रू प से विधायक सुरेश शर्मा, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजेश रौशन, रविकांत सिन्हा, मनोज तिवारी, सतीश कुमार, टिंकू शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.