सरस्वती पूजा :::::::::::::

कटरा. प्रखंड में सरस्वती पूजा भक्तिपूर्ण माहौल में मनायी गयी. बसघट्टा पंचायत में कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. वहीं प्राचीन शिवालाय चंदेश्वर नाथ महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां चामुंडा मंदिर में भी हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. सकरा. प्रखंड में शनिवार को सरस्वती पूजा शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 10:02 PM

कटरा. प्रखंड में सरस्वती पूजा भक्तिपूर्ण माहौल में मनायी गयी. बसघट्टा पंचायत में कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. वहीं प्राचीन शिवालाय चंदेश्वर नाथ महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां चामुंडा मंदिर में भी हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. सकरा. प्रखंड में शनिवार को सरस्वती पूजा शांति पूर्ण संपन्न हो गया. सुबह से ही श्रद्धालु मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना में जुट गये. दोपहर बाद प्रसाद वितरण आरंभ हुआ. सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में पूजा को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड में 250 से अधिक पूजा पंडालों को लाइसेंस दिया गया है. मनियारी. थाना क्षेत्र में बसंत पंचमी के मौके पर विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती देवी की पूजा-अर्चना धूमधाम से मनायी गयी.एकता सरस्वती पूजा समिति काजीइंडा की ओर से स्थानीय लोगों ने मां वीणा वादिनी की पूजा की गयी. मौके पर समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं शिशु विद्या मंदिर में छात्राओं ने बच्चियों की शिक्षा पर आधारित नाटक कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया.

Next Article

Exit mobile version