हथौड़ी के शिक्षविद पुरंदर चौधरी का असम में निधन
हथौड़ी. थाना क्षेत्र के सहिला रामपुर निवासी शिक्षाविद् व समाजसेवी पुरंदर चौधरी (88) का शुक्रवार को असम के तेजपुर में हो गया. वे तीन माह से बीमार चल रहे थे. तेजपुर में उनके पुत्र ब्रिगेडियर अशोक चौधरी पदस्थापित हैं. उन्होंने अपने पीछे पांच पुत्र समेत पूरा परिवार छोड़ गये हैं. पुरंदर चौधरी हथौड़ी उवि में […]
हथौड़ी. थाना क्षेत्र के सहिला रामपुर निवासी शिक्षाविद् व समाजसेवी पुरंदर चौधरी (88) का शुक्रवार को असम के तेजपुर में हो गया. वे तीन माह से बीमार चल रहे थे. तेजपुर में उनके पुत्र ब्रिगेडियर अशोक चौधरी पदस्थापित हैं. उन्होंने अपने पीछे पांच पुत्र समेत पूरा परिवार छोड़ गये हैं. पुरंदर चौधरी हथौड़ी उवि में स्थापना काल के शिक्षक थे. उन्होंने उवि छपड़ा व उनसर में भी बतौर शिक्षक कार्य किया. बाद में वे जीवन बीमा निगम में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थापित हुए. हालांकि शिक्षा के प्रति उनका लगाव बना रहा. अवकाश के दिनों में वे जब भी घर आते हथौड़ी उवि जाकर बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते थे. उनके निधन पर शिक्षाविद् सहित अन्य लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है. शोक व्यक्त करने वालों में जदयू नेता अमरेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव अनिल कुमार शाही, आदर्श कुमार सहित कई लोग शामिल हैं.