सेल टैक्स के अभियान में छह गाडि़यां जब्त
मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग ने गुरुवार की देर रात से चलाये गये अभियान में छह गाडि़यां जब्त की. सभी गाडि़यां मुजफ्फरपुर होकर गोपालगंज की ओर जा रही थी. इनमें से अधिकांश गाडि़यों के पास पर परमिट नहीं था. कुछ गाडि़यों के पास परमिट था भी तो दूसरे राज्यों के नाम पर था. विभाग की […]
मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग ने गुरुवार की देर रात से चलाये गये अभियान में छह गाडि़यां जब्त की. सभी गाडि़यां मुजफ्फरपुर होकर गोपालगंज की ओर जा रही थी. इनमें से अधिकांश गाडि़यों के पास पर परमिट नहीं था. कुछ गाडि़यों के पास परमिट था भी तो दूसरे राज्यों के नाम पर था. विभाग की ओर से जांच के बाद इन गाडि़यों को छोड़ा जायेगा.