कर्पूरी के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान
गायघाट. जननायक कूर्परी ठाकुर की जयंती समारोह 31 जनवरी को मनाने की तैयारी को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू सहनी की अध्यक्षता में कर्पूरी स्मृति भवन में कई गई. बैठक से पहले पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कर्पूरी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक व्यक्ति […]
गायघाट. जननायक कूर्परी ठाकुर की जयंती समारोह 31 जनवरी को मनाने की तैयारी को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू सहनी की अध्यक्षता में कर्पूरी स्मृति भवन में कई गई. बैठक से पहले पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कर्पूरी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक व्यक्ति का नाम नहीं है, बल्कि एक समाजवादी विचारधारा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 31 जनवरी को पूरे गायघाट विधानसभा क्षेत्र के लोगों की भागीदारी के साथ जननायक की जयंती मनायेंगे. इसमें प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे व मंगनी लाल मंडल मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. मौके पर दामोदर राय, राम सज्जन राय, लाल मोहन मिश्र प्रभात किरण आदि थे. मीनापुर. रामनगर मे जनकल्याण संघ व ग्रामीणों की ओर से कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी.उद्घाटन संजय जायसवाल ने की. मौके पर संघ के अध्यक्ष अमित साह ने कहा कि कर्पूरी के बताये रास्ते पर चलकर ही हम अच्छे समाज का निर्माण करसकते है. किशोर गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से रामनगर में कर्पूरी का स्मारक बनेगा. मौके पर लोजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवध किशोर गुप्ता, उपमुखिया राजकिशोर साह, चंद्रकेत ठाकुर, उल्फत हुसैन,शत्रुघ्न साह, रंजीत चौधरी, राजेश साह, निराला प्रसाद कुशवाहा आदि थे.