195 मेगावॉट का पहला यूनिट मार्च से होगा चालू
फोटो है. दीपक.मुजफ्फरपुर. शहरवासियों को जल्द ही एक खुशखबरी मिलने वाली है. डीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन कांटी थर्मल के स्टेज दो के फर्स्ट के वॉयलर का निर्माण अंतिम दौर में है. इसे लेकर शनिवार दोपहर बारह बज कर दस मिनट पर स्टीम से वॉयलर का टेस्टिंग किया गया. बाहर से आये तीन इंजीनियरों ने वॉयरल को […]
फोटो है. दीपक.मुजफ्फरपुर. शहरवासियों को जल्द ही एक खुशखबरी मिलने वाली है. डीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन कांटी थर्मल के स्टेज दो के फर्स्ट के वॉयलर का निर्माण अंतिम दौर में है. इसे लेकर शनिवार दोपहर बारह बज कर दस मिनट पर स्टीम से वॉयलर का टेस्टिंग किया गया. बाहर से आये तीन इंजीनियरों ने वॉयरल को वॉटर प्रेशर से चेक किया. सूत्रों की मानें तो मार्च के पहले सप्ताह से उत्पादन शुरू हो जायेगा. प्रशिक्षण के बाद कोल फायरिंग किया जायेगा. इसके बाद से स्टेज दो के फस्ट यूनिट में उत्पादन शुरू हो जायेगा. इससे करीब 195 मेगावॉट बिजली मिलना शुरू होगा. यह प्रक्रिया तीन दिनों तक जारी रहेगा. इसके पूर्व वॉयलर का लाइट अप किया गया था. डीपीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर फहीम अहमद, प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद कुमार, सेफ्टी ऑफिसर बीएचइएल अमित कुमार, सीनियर इंजीनियर पियुष कुमार, इंजीनियर विजय मिश्रा व इंजीनियर प्रदीप कुमार झा मुख्य रूप से उपस्थित थे.