अजीजपुर पुलिस ओपी प्रभारी लाइन हाजिर .. सरैया जोड़
– खुर्शीद आलम बनाये गये नये ओपी प्रभारी – पूर्व सीएम से शिकायत के बाद कार्रवाई – भारतेंदु के पिता कमल सहनी ने पूर्व सीएम से की थी शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैया डीएसपी, थानेदार पर कार्रवाई के बाद अब सीएम के निर्देश पर अजीजपुर में खुले पुलिस ओपी के प्रभारी बनाये गये आरिज एकहाम को एसएसपी […]
– खुर्शीद आलम बनाये गये नये ओपी प्रभारी – पूर्व सीएम से शिकायत के बाद कार्रवाई – भारतेंदु के पिता कमल सहनी ने पूर्व सीएम से की थी शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैया डीएसपी, थानेदार पर कार्रवाई के बाद अब सीएम के निर्देश पर अजीजपुर में खुले पुलिस ओपी के प्रभारी बनाये गये आरिज एकहाम को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. आरिज एकहाम के जगह घटना के बाद सरैया थाना में पदस्थापित दारोगा खुर्शीद आलम को प्रभारी बनाया गया है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार के समक्ष कुछ लोगों ने आरिज एकहाम के बारे में शिकायत की थी. भारतेंदु के पिता कमल सहनी ने भी दारोगा एकहाम की शिकायत की थी. भारतेंदु केस की शुरुआती जांच आरिज एकहाम ने ही किया था. इसको लेकर कमल सहनी ने पूर्व सीएम से अजीजपुर में खुले ओपी का प्रभारी बनाये जाने पर सवाल उठाया था.