अजीजपुर कांड में चार और प्राथमिकी

सरैया, प्रतिनिधि: सरैया प्रखंड के अजीजपुर कांड में शनिवार को चार और अलग-अलग प्राथमिकी हुई है. सलमा खातून, शोभरा बेगम, अजमा खातून व मो असलम की ओर से अलग-अलग आवेदन दिया गया. जिस पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एक आवेदन शमसुल उर्फ मुन्ना के मौत के लिए आवेदन दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 12:04 AM

सरैया, प्रतिनिधि: सरैया प्रखंड के अजीजपुर कांड में शनिवार को चार और अलग-अलग प्राथमिकी हुई है. सलमा खातून, शोभरा बेगम, अजमा खातून व मो असलम की ओर से अलग-अलग आवेदन दिया गया. जिस पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एक आवेदन शमसुल उर्फ मुन्ना के मौत के लिए आवेदन दिया गया. उसके परिजन सलमा खातून ने आवेदन दिया है. इसके बाद ट्रैक्टर जलाने व एक बैगन आर जलाने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. पुलिस का कहना है कि और भी पीडि़त परिवार अपना बयान देकर या आवेदन देकर प्राथमिकी करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version