अजीजपुर कांड सोची समझी साजिश : वृषिण
मुजफ्फरपुर: मानव संसाधन मंत्री वृषिण पटेल शनिवार को अजीजपुर में पीड़ित परिवारों से मिले और घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली. इसके बाद शैल देवी के घर जाकर उनसे मुलाकात की. शॉल ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया व नकद दो हजार रुपये दिये. फिर बहिलवाड़ा माली टोला जाकर भारतेंदु के पिता कमल सहनी […]
मुजफ्फरपुर: मानव संसाधन मंत्री वृषिण पटेल शनिवार को अजीजपुर में पीड़ित परिवारों से मिले और घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली. इसके बाद शैल देवी के घर जाकर उनसे मुलाकात की. शॉल ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया व नकद दो हजार रुपये दिये. फिर बहिलवाड़ा माली टोला जाकर भारतेंदु के पिता कमल सहनी से मिले.
कमल सहनी व अन्य लोगों ने उन्हें पुलिस की निष्क्रियता के बारे में बताया. घटना के बाद निदरेष लोगों को जेल भेजे जाने के संबंध में भी अवगत कराया. मंत्री ने निदरेष लोगों को किसी भी हालत में फंसने नहीं देने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही.
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह घटना सोची समझी साजिश का परिणाम है. सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. सरकार ने एसआइटी का गठन कर जांच शुरू कर दी है. दोषियों को इसमें सख्त सजा दी जायेगी. जिला प्रशासन बखूबी अपना काम निभा रही है. पीड़ित लोगों को पर्याप्त राहत दी जा रही है. क्षति के हिसाब से मुआवजा भी दिया जायेगा. इसका आकलन किया जा रहा है.