अजीजपुर कांड: घटना की हो न्यायिक जांच : रामकृपाल
मुजफ्फरपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा, अजीजपुर की घटना दु:खद, दर्दनाक व शर्मनाक है. दिन के उजाले में जिस तरह लूटपाट व हत्या हुई, निश्चित तौर पर यह पूरे बिहार के लिए शर्मिदा होने की बात है. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. सिर्फ जांच कमेटी बना देने से कुछ नहीं होगा. जांच […]
जांच कमेटियां आग पर पानी डालने के लिए बनायी जाती है, उसका नतीजा कुछ नहीं निकलता. न्यायिक जांच से दूध का दूध व पानी का पानी हो जायेगा. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पूर्व अजीजपुर के अपने दौरे में घटना को साजिश करार दिया था. इस पर श्री यादव ने पटलवार करते हुए कहा, घटना की सूचना मिलने के तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ऐसे में कहीं यह उनकी ही तो साजिश नहीं! घटना के बाद कुछ पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर खानापूर्ति कर दी गयी, लेकिन अभी तक किसी आला अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
आज बिहार में ना तो लॉ है और न ही ऑर्डर. यही कारण है कि आज राज्य का कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं है. अपराधी आरा कोर्ट में बम विस्फोट करने में सफल हो रहे हैं. भाजपा इसके खिलाफ सड़क पर उतरेगी. सदन में भी इसके खिलाफ आवाज उठायी जायेगी.