विकास के घर पहुंचने पर सब रो पड़े

फोटो – 8,9कैप्सन – मिठाई खिलाती उसकी बहन एवं अन्यनरकटियागंज. विकास के घर लौटते ही सारा शहर उसको देखने के लिए उसके घर पहुंच गया है. मां चंदा देवी, दादी रामसती देवी तथा विकास की चाची रीता देवी ने अपने बेटे को पकड़ कर रोने लगी. सभी के आंखों में खुशी के आंसू थे. विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 6:03 PM

फोटो – 8,9कैप्सन – मिठाई खिलाती उसकी बहन एवं अन्यनरकटियागंज. विकास के घर लौटते ही सारा शहर उसको देखने के लिए उसके घर पहुंच गया है. मां चंदा देवी, दादी रामसती देवी तथा विकास की चाची रीता देवी ने अपने बेटे को पकड़ कर रोने लगी. सभी के आंखों में खुशी के आंसू थे. विकास की बहन एवं मां ने विकास को मिठाई खिलायी. जिस दिन विकास घर से निकला था. वह बिना खाना खाये चला गया था. विकास के घर लौटने पर उसके मित्रों ने आतिश बाजियां भी की. पिता कृष्णा प्रसाद ने बताया कि जिस दिन से इसका अपहरण हुआ है. उस दिन से इसकी मां ने व्रत रखा हुआ है. विकास ने घर आकर बताया कि रात भर अपराधियों ने पैदल चलाया तथा खाने को चिउड़ा- मिठ्ठा दे रहे थे. हमेशा एक जगह से दूसरे जगह पैदल चलाते रहे. घर पहुंचकर विकास ने खुद अपने हाथों से अपनी मां को खाना खिलाया. लूटपाट तथा मारपीट का आरोपनरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी मनोज शुक्ल ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन देकर घर में लूटपाट करने तथा पैसा छिनने का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति पर लगाया है. उक्त आवेदन में बताया है कि वह रविवार को घर में बैठा था. तभी गावं में चोकट महतो तथा अन्य लोग उसके घर मे घुस कर लूटपाट करने लगे. घर में रखा 5 हजार रुपया तथा अन्य समान लूट लिये. मना करने पर उक्त लोगों ने उसको मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिये. शिकारपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version