क्लर्क के खाते से साठ हजार उड़ाये
-एक खाते से चालीस व दूसरे से बीस हजार की निकासी -सरैयागंज एसबीआइ एटीएम की घटना-फुटेज के आधार पर जांच शुरू वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. ग्रामीण कार्य विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत प्रमिला देवी के खाते से बदमाशों ने साठ हजार रुपये उड़ा दिये. एसएसपी के निर्देश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी […]
-एक खाते से चालीस व दूसरे से बीस हजार की निकासी -सरैयागंज एसबीआइ एटीएम की घटना-फुटेज के आधार पर जांच शुरू वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. ग्रामीण कार्य विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत प्रमिला देवी के खाते से बदमाशों ने साठ हजार रुपये उड़ा दिये. एसएसपी के निर्देश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एएसआइ राजेंद्र कुमार यादव पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार, प्रमिला देवी सिकंदरपुर में राधा देवी स्कूल के पास रहती है. वे अनुकंपा के आधार पर ग्रामीण कार्य विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. उनका एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा में सैलरी एकाउंट व गोला रोड में पेंशन एकाउंट है. 14 जनवरी की शाम छह बजे के आसपास वह खाते की जानकारी के लिए सरैयागंज एसबीआइ एटीएम में गयी थी. वहां पर दो अनजान लड़का पीछे खड़ा था. वह बार-बार हटने को बोल रहा था. थोड़ी देर बाद उनके एक खाते से चालीस हजार व दूसरे खाते से बीस हजार की निकासी कर ली गयी. तीन दिन बाद छोटे बेटे ने मोबाइल का एसएमएस चेक किया तो मामले की जानकारी दी. बैंक में भी शिकायत दर्ज की गयी. इधर, पुलिस एटीएम के फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है.