11वीं शरीफ पर एक को निकलेगा जुलूस

– पीरज हजरत गौसे पाक के शरीफ की तैयारी के लिए बैठकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बरैलवी मसलक समुदाय के पीर हजरत गौसे पाक के 11वीं शरीफ पर एक फरवरी को माड़ीपुर स्थित मर्कजी खानकाह व एदारा-ए-तेगिया से जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से गुजरेगाा. जिसमें बड़ी संख्या में सुन्नी मुसलमानों की भागीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 8:03 PM

– पीरज हजरत गौसे पाक के शरीफ की तैयारी के लिए बैठकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बरैलवी मसलक समुदाय के पीर हजरत गौसे पाक के 11वीं शरीफ पर एक फरवरी को माड़ीपुर स्थित मर्कजी खानकाह व एदारा-ए-तेगिया से जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से गुजरेगाा. जिसमें बड़ी संख्या में सुन्नी मुसलमानों की भागीदारी होगी. जुलूस की तैयारी लिए रविवार को ओलमा ए कराम व मशाएखी नेजाम की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए अल्वीयुल कादरी ने कहा कि गौसे पाक की 11वीं शरीफ का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि जुलूस नगर के मुख्य मार्ग के नुक्कड़ों पर रू केगी. यहां मर्कजी मदरसा तेगिया अनवारूल उलूम के छात्र बडे पीर साहब के शान में मनकबत पढेंगे, जबकि ओलमा ए मिल्लत व मशाएखीने बडे पीर साहब की शख्सियत व सेवाओं की जानकारी नयी पीढ़ी को देंगे. बैठक में गुलाम मुस्तफा अलीमी , शमशुल हक तेगी, अजहर एडवोकेट, मजहर इमाम ताबिश, शकील चिश्ती, असलम कादरी, अब्दुल कैयूम ब्राहिमी, हदीस अंसारी, अब्दुससमी अलवी, मो़ नेसार अलवी, मास्टर मो़ अली, मुफ्ती माहेरूल कादरी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version