पूर्व मंत्री ने अग्निपीडि़तों में बांटा कंबल
साहेबगंज. प्रखंड के बल्थी नरहर में अग्निपीडि़तों के बीच रविवार को पूर्व मंत्री रामबिचार राय ने अपने निजी कोष से कंबल व चूरा-गुड़ का वितरण किया. इधर, पूर्व मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने अग्निपीडि़तों से मिलकर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रो अजय कुमार, मो खलील, मो नसीरूल्लाह, नेक महमद आदि […]
साहेबगंज. प्रखंड के बल्थी नरहर में अग्निपीडि़तों के बीच रविवार को पूर्व मंत्री रामबिचार राय ने अपने निजी कोष से कंबल व चूरा-गुड़ का वितरण किया. इधर, पूर्व मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने अग्निपीडि़तों से मिलकर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रो अजय कुमार, मो खलील, मो नसीरूल्लाह, नेक महमद आदि मौजूद थे. विधायक पुत्री की शादी में शामिल हुए दिग्गज नेता बोचहां. प्रखंड क्षेत्र के गरहा राज पैलेस में रविवार को विधायक रामसूरत राय की पुत्री अपूर्वा की शादी व पुत्र सुभाष यादव के तिलकोत्सव में सूबे के कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया. इस समारोह में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव, अरुण शर्मा, सुरेश चंचल, वीणा देवी, सुरेश शर्मा समेत कई नेता शामिल हुए.