कटरा में जबरन महोगनी का पौधा काटा
कटरा. थाना क्षेत्र के खंगुरा में गणेश मिश्र ने एक दर्जन से अधिक महोगनी का पौधा काटने व जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें गांव के ही रामनरेश मिश्र, हिमांशु उर्फ बजरंगी भारद्वाज, सुधांशु भारद्वाज, लिलांशु भारद्वाज को आरोपित किया है. आवेदन में कहा है कि आरोपित […]
कटरा. थाना क्षेत्र के खंगुरा में गणेश मिश्र ने एक दर्जन से अधिक महोगनी का पौधा काटने व जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें गांव के ही रामनरेश मिश्र, हिमांशु उर्फ बजरंगी भारद्वाज, सुधांशु भारद्वाज, लिलांशु भारद्वाज को आरोपित किया है. आवेदन में कहा है कि आरोपित दविया व हंसुआ लेकर घर के समीप उनके बागवानी में पहुंचे. इसके बाद महोगनी सहित अन्य पौधों को कटने लगे. उस समय वह अपने छत पर थे. जब वह बगीचे में पहुंचे तो उन्हें खदेड़ दिया. हालांकि ग्रामीणों के जुटने के बाद वे लोग भी भाग गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने बताया कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.कटरा में मतदाता दिवस :::::::::::कंपाइल कटरा. प्रखंड मुख्यालय में रविवार को बीडीओ कुमुद कुमार की अध्यक्षता में मतदाता दिवस मनाया गया. जिसमें पहली बार मतदाता बने लोगों को इपिक दिया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बीडीओ ने कहा कि मतदान से ही अच्छी सरकार का निर्माण होता है. इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान करना चाहिए. मौके पर मो इमाम, मोहन सहनी, बाल किशुन साह, बिनोद साह, विजय कुमार आदि थे.