पहले भी तीन पुलिस पदाधिकारी गंवा चुके हैं पिस्टल

काफी प्रयास के बाद दो का रिवाल्वर हुआ है रिकवरी एक पदाधिकारी के रिवाल्वर का आज भी सुराग नहीं प्रतिनिधि, मोतिहारीशहर के नाका नंबर दो के प्रभारी नसीम अंसारी के कमर से सरकारी पिस्टल का रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने की घटना नयी बात नहीं है़ इससे पहले भी इस जिले के तीन-तीन पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 10:03 PM

काफी प्रयास के बाद दो का रिवाल्वर हुआ है रिकवरी एक पदाधिकारी के रिवाल्वर का आज भी सुराग नहीं प्रतिनिधि, मोतिहारीशहर के नाका नंबर दो के प्रभारी नसीम अंसारी के कमर से सरकारी पिस्टल का रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने की घटना नयी बात नहीं है़ इससे पहले भी इस जिले के तीन-तीन पुलिस पदाधिकारियों का सरकार पिस्टल व रिवाल्वर चोरी हो चुकी है़ इनमें दो पदाधिकारियों की चोरी की गयी रिवाल्वर काफी प्रयास के बाद बरामद हुई, लेकिन एक पुलिस पदाधिकारी के रिवाल्वर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला़ सवाल चोरी का नहीं है, सवाल यह है कि इस तरह के लापरवाह पुलिस पदाधिकारी से रिवाल्वर व पिस्टल की हिफाजत नहीं हो सकती तो उनसे आम लोग सुरक्षा की क्या उम्मीद कर सकते हैं़ यहां बताते चले कि एक दशक पहले मुफस्सिल थाना में पदास्थापित एक दरोगा का रिवाल्वर उनके आवास से ही गायब हो गया़ उस सरकारी रिवाल्वर का आज तक सुराग नहीं मिला़ इस मामले में शक के आधार पर छोटाबरियारपुर के विजय पटेल नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, लेकिन ठोस सबूत नहीं होने के कारण उसको जमानत मिल गयी़ विजय फिलहाल चर्चित मंटू शर्मा हत्याकांड में जेल में बंद है़ दूसरी घटना हरसिद्घि थाने की है़ छह साल पहले हरसिद्घि थाने के एक जमादार का रिवाल्वर चोरी हो गया था़ काफी प्रयास के बाद रिवाल्वर की रिकवरी हुई़ तीसरी घटना रक्सौल थाने की है़ तीन साल पहले रक्सौल थाने के दारोगा उमाशंकर सिंह के रिवाल्वर की चोरी हुई थी़ हालांकि उनकी रिवाल्वर की भी रिकवरी हो चुकी है़ इस तरह की घटना काफी हास्यास्पद है़

Next Article

Exit mobile version