छह वार्डों में शीघ्र होगा समसया का निदान

– मेयर ने शीघ्र अधूरे कार्य को पूरा कराने की बात कही- शहर के विकास के लिए पूर्व विधायक प्रयासरत – वार्ड के मुहल्ले में घूमकर पार्षद व जनता के साथ हुई बैठकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमेयर वर्षा सिंह व पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने रविवार को शहर के छह वार्ड 41, 38, 37, 42, 39 व वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 11:03 PM

– मेयर ने शीघ्र अधूरे कार्य को पूरा कराने की बात कही- शहर के विकास के लिए पूर्व विधायक प्रयासरत – वार्ड के मुहल्ले में घूमकर पार्षद व जनता के साथ हुई बैठकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमेयर वर्षा सिंह व पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने रविवार को शहर के छह वार्ड 41, 38, 37, 42, 39 व वार्ड 18 के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर समस्याओं को जाना. उन सभी मोहल्ले में सड़क व नाला निर्माण के संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद व मुहल्लेवासियों के साथ बैठक कर शीघ्र विकास कार्य कराये जाने की बात कही. इस दौरान मेयर ने मोहल्लेवासियों से कहा कि जिन वार्ड की गलियों में सड़क व नाला निर्माण अधूरा है, वहां शीघ्र विकास कार्य किया जायेगा. पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि शहर के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं. शहर के विकास कार्य में तेजी आये. इसके लिए वह बिहार सरकार के नगर विकास विभाग से अधिक राशि आवंटन कराने के प्रयास में लगे हुए हैं. श्री चौधरी ने कहा कि नगर विकास विभाग में इसमें पूर्ण सहयोग कर रहा है. ऐसे में जल्द ही शहर के ज्वलंत मुद्दों का निराकरण होगा. बैठक में वार्ड वार्षद विजय कुमार झा, इकबाल कुरैशी, गार्गी सिंह, अर्चना पंडित, मुकेश कुमार विजेता, बबुल पंडित, टिंकु कुमार, आलम आरा, अरूण सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, सर्वजीत सिंह, परशुराम प्रसाद साहू, कृपाशंकर साह, शंकर राम, फैयाज अहमद, मो शफी, विनोद महतो, सुरेश राम, गीता देवी, कंचन सिंह, सरिता सिंह, हेना देवी, डॉ एमके सिंह, रामनाथ साह, राम बाबू साह सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version