सकरा. थाना क्षेत्र के चौसीमा स्थित पीएचसी का ताला काट कर दवा, पंजी व कई अभिलेखों की चोरी कर ली गई. इस संबंध में एनएनएम मंजु कुमारी ने थाने मेंे शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सकरा में फ्लैग मार्च सकरा. बीएमपी 13 के समादेष्ठा सुधीर कुमार के नेतृत्व में रविवार को जवानों ने प्रखंड के कई पंचायतों में फ्लैग मार्च किया. इसमें बीडीओ दीपक राम, थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र, इंस्पेटर गोरख बैठा, आदि शामिल थे. सकरा में विसर्जन :::::::::::::सकरा. प्रखंड में रविवार की देर शाम शांति पूर्ण विसर्जन जारी रहा. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नही है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहे.
सकरा पीएचसी का ताला तोड़ दवा की चोरी
सकरा. थाना क्षेत्र के चौसीमा स्थित पीएचसी का ताला काट कर दवा, पंजी व कई अभिलेखों की चोरी कर ली गई. इस संबंध में एनएनएम मंजु कुमारी ने थाने मेंे शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सकरा में फ्लैग मार्च सकरा. बीएमपी 13 के समादेष्ठा सुधीर कुमार के नेतृत्व में रविवार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है