नाबालिग को भगाने पर युवक गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के ओरियंट क्लब से एक हफ्ते पूर्व फरार हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपित रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि एक हफ्ते पूर्व रोमा (काल्पनिक नाम) के अपहरण किये जाने का मामला उसके परिजनों ने रंजीत पर […]
मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के ओरियंट क्लब से एक हफ्ते पूर्व फरार हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपित रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि एक हफ्ते पूर्व रोमा (काल्पनिक नाम) के अपहरण किये जाने का मामला उसके परिजनों ने रंजीत पर शक जाहिर करते हुए दर्ज कराया था. एएसआइ संतलाल सिंह पूरे मामले की जांच कर रहे थे. रविवार की सुबह थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र को गुप्त सूचना मिली कि रंजीत अपहृता को लेकर जंकशन पर आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछा कर रोमा को बरामद कर रंजीत को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि वे दिल्ली चले गये थे.