अजीतपुर कांड :: पीडि़तों से मिले जमाल
मुजफ्फरपुर. अजीजपुर कांड के पीडि़तों से रविवार को जदयू नेता मो जमाल ने मिल कर संवेदना बांटी. उनके साथ पूर्व जिला पार्षद शत्रुध्न सहनी भी थे. मो जमाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. दूसरी ओर दरभंगा से आये जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मो कमरुल हसन ने भी एक-एक पीडि़तों से मिल कर घटना की जानकारी […]
मुजफ्फरपुर. अजीजपुर कांड के पीडि़तों से रविवार को जदयू नेता मो जमाल ने मिल कर संवेदना बांटी. उनके साथ पूर्व जिला पार्षद शत्रुध्न सहनी भी थे. मो जमाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. दूसरी ओर दरभंगा से आये जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मो कमरुल हसन ने भी एक-एक पीडि़तों से मिल कर घटना की जानकारी ली और लोगों से शांति-सद्भावना की अपील की.