– पांच और पीडि़त परिवारों को मिला एक-एक लाख रुपये संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैया प्रखंड के अजीतपुर गांव में हुई आगजनी व लूटपाट की घटना से प्रभावित परिवारों की संख्या बढ़ कर अब 82 पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने सबको एक-एक लाख रुपये घर बनाने के लिए और सीओ ने सैंतालीस-सैंतालीस सौ रुपये बरतन के लिए दिया है. इसकी पुष्टि सीओ अरुण कुमार वर्मा ने की है. बताया जाता है कि घटना के दूसरे दिन सोमवार को 27 परिवारों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा राशि का चेक दिया गया. वहीं 37 परिवारों को मंगलवार को एक-एक लाख का चेक मिला. कपड़ा एवं बरतन के लिए कुल 73 लोगों को सैतालीस-सैंतालीस रुपये सहायता राशि दी गयी. इसके बाद पुन: 15 परिवारों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया. शनिवार को जब प्रभावित परिवारों की संख्या की समीक्षा की गयी तो पांच परिवारों की संख्या और बढ़ गयी. तब उन्हें भी एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. इस तरह कुल मिला कर इस कांड में पीडि़त परिवारों की संख्या 82 हो गयी है. इनसेट घायलों को मिले बीस-बीस हजारमुजफ्फरपुर. अजीजपुर कांड में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन के निर्देश पर इलाज के लिए बीस-बीस हजार रुपये मुआवजा राशि दी गयी है. बताया जाता है कि इस कांड में नौ लोग घायल हुए. इनमें छह का इलाज एसकेएमसीएच व अन्य अस्पतालों में हुआ. जबकि तीन का इलाज वैशाली के लालगंज में कराया गया. सभी घायलों के इलाज करा कर घर लौटने पर उन्हें बीस-बीस हजार रुपये का सीओ ने मुआवजा राशि का चेक सौंपा.
Advertisement
अजीतपुर कांड ::: मुआवजा पाने वालों की बेरासी हुई संख्या
– पांच और पीडि़त परिवारों को मिला एक-एक लाख रुपये संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैया प्रखंड के अजीतपुर गांव में हुई आगजनी व लूटपाट की घटना से प्रभावित परिवारों की संख्या बढ़ कर अब 82 पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने सबको एक-एक लाख रुपये घर बनाने के लिए और सीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement