13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीजपुर कांड: पहुंचे दो श्वान दस्ता, घर से लेकर खेत तक में हुई जांच, पुलिस को मिले अहम सुराग

अजीजपुर/मुजफ्फरपुर: पुलिस लाइन मुजफ्फरपुर से पहुंचे दो श्वान दस्ता ने रविवार को सरैया थाना क्षेत्र के अजीजपुर कांड की छानबीन की. इसमें एक श्वान खुफिया और दूसरा विस्फोटक पदार्थो की छानबीन के लिए था. छानबीन में पुलिस को कई महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं. खुफिया श्वान ने एक संदिग्ध टोपी भी ढूंढ़ा. इसके सहारे पुलिस […]

अजीजपुर/मुजफ्फरपुर: पुलिस लाइन मुजफ्फरपुर से पहुंचे दो श्वान दस्ता ने रविवार को सरैया थाना क्षेत्र के अजीजपुर कांड की छानबीन की. इसमें एक श्वान खुफिया और दूसरा विस्फोटक पदार्थो की छानबीन के लिए था. छानबीन में पुलिस को कई महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं. खुफिया श्वान ने एक संदिग्ध टोपी भी ढूंढ़ा. इसके सहारे पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में मदद मिलेगी. पुलिस ने उसे सुरक्षित रख लिया है.
श्वान दस्ता की छानबीन का नेतृत्व पारू पुलिस अंचल के निरीक्षक बीसी लाल कर रहे थे. सबसे पहले खुफिया श्वान दस्ता ने भारतेंदु हत्याकांड के नामजद व वशी अहमद के पुत्र सदाकत अली उर्फ विक्की के घर छानबीन किया. वहां से बाहर निकल कर मो रज्जक अंसारी के घर में चारों ओर घूमा. बरामदे पर इधर-उधर सूंघने के बाद श्वान ने ए राजा के घर के पास से एक टोपी को उठा लिया जिसे पारू इंस्पेक्टर ने जब्त कर लिया.
उसके बाद मो हबीब के घर का चक्कर लगाने के बाद वह उस खेत में गया जहां बहिलवारा माली टोला निवासी कमल सहनी के पुत्र का शव बरामद हुआ था. शव को गाड़ने के लिए खोदे गये गड्ढ़े को अंदर-बाहर सूंघने के बाद वह फिर उसी रास्ते से वापस आ गया और मो अब्दुल गनी, मो इसराइल, मो अल्ताफ, मो अख्तर, मो मोनीफ, मो मोनीर, मो जफीर, मो नासिर, फकीर अहमद, मो कुर्बान, खैरुल खातून, मो कुर्बान आदि के घर के चारों तरफ घूमा. फिर श्वान जहां पहुंचा वहां पर सोमवार की सुबह पैक्स गोदाम से उत्तर गेहूं के खेत से मो प्यारे का शव बरामद हुआ था. उस स्थान के चारों ओर घूमने के बाद श्वान दस्ता पुलिस कैंप पर आ गया. बताया जाता है कि खुफिया श्वान दस्ता के छानबीन के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये हैं. उसके आधार पुर पुलिस मामले की छानबीन करेगी. श्वान दस्ता टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर श्री लाल ने कुछ भी बताने से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें