बाल-बाल बचा खबड़ा का गोलू

फोटो है. दीपक. सदर अस्पतालमुजफ्फरपुर. सदर थाना के खबड़ा दास टोला निवासी गणेश दास के पोता गोलू (10) बाल-बाल बच गया. रस्सी से खेलना उसके जान पर आ गयी. लेकिन, उसके कुछ दोस्तों की वजह से उसकी जान बचायी जा सकी. फिलहाल वह जिंदगी व मौत के बीच सदर अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 8:02 PM

फोटो है. दीपक. सदर अस्पतालमुजफ्फरपुर. सदर थाना के खबड़ा दास टोला निवासी गणेश दास के पोता गोलू (10) बाल-बाल बच गया. रस्सी से खेलना उसके जान पर आ गयी. लेकिन, उसके कुछ दोस्तों की वजह से उसकी जान बचायी जा सकी. फिलहाल वह जिंदगी व मौत के बीच सदर अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर तीन पर जूझ रहा है. गोलू के दादा गणेश दास ने बताया कि वह दोपहर में घर से बाहर काम पर गये थे. उन्हें गांव के एक व्यक्ति ने गोलू के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी. इसके बाद वह घर पहुंचे जहां बच्चे के पास उसकी मां रो रही थी. उन्होंने अपने दूसरे बेटा चंदेश्वर दास के साथ आनन-फानन में निजी वाहन से अस्पताल लाया. जहां से उसे भरती कर लिया गया. उसे ऑक्सीजन पर रखा गया है. इधर, चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे के गरदन पर चोट लगी है. रस्सी से बंधे होने का हल्का निशान भी है. अभी स्थिति नाजुक है. हाथ सेंकने में झुलसामुजफ्फरपुर. सदर थाना के पताही हरि गांव निवासी रामपुकार पासवान का पुत्र विनोद पासवान (37) कपड़ा में आग लगने से सोमवार शाम झुलस गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया है. परिजनों के अनुसार, शाम में विनोद घुरा से हाथ सेंक रहा था. इसी बीच उसकी लुंगी में आग लग गयी. इसे उनका दाहिना पैर जल गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार दाहिना पैर तीस फीसदी जल गया है. घायल अभी खतरे से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version