आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य का पुतला फूंका

छात्रों ने किया स्थानांतरण की मांगमधुबनी. आरके कॉलेज में छात्रों द्वारा नामांकन के मुद्दे पर शुरू हुए हंगामे का मामला गहराता जा रहा है. विभिन्न छात्र संगठन अब धरना प्रदर्शन, पुतला दहन कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने लगे हैं.पुतला दहनअनुसूचित जाति, जनजाति छात्र संगठन ने मंगलवार को आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 8:02 PM

छात्रों ने किया स्थानांतरण की मांगमधुबनी. आरके कॉलेज में छात्रों द्वारा नामांकन के मुद्दे पर शुरू हुए हंगामे का मामला गहराता जा रहा है. विभिन्न छात्र संगठन अब धरना प्रदर्शन, पुतला दहन कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने लगे हैं.पुतला दहनअनुसूचित जाति, जनजाति छात्र संगठन ने मंगलवार को आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व संजय पासवान, सुनील पासवान ने किया. इस दौरान उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा आरके कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य हमेशा ही छात्र विरोधी कार्य करते रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने या उसमें सुधार लाने की बात से इनका कोई सरोकार नहीं रहा है. हमेशा ही छात्र विरोधी कार्य के लिये इनका कथित तौर पर स्थानांतरण होता रहा है. वर्ष 2009 में जब इन्हें प्रधानाचार्य का दायित्व संभाला, तब से जिस- जिस कॉलेज में योगदान दिया है, वहां अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. छात्रों का कहना था कि शिक्षक व कर्मचारियों के साथ भी इनका व्यवहार ठीक नहीं रहता. छात्र इनके स्थानांतरण के साथ- साथ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान राम भजन राम, रंजीत पासवान, मनोज पासवान, संजय पासवान सहित कई छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version