कांटी. मुजफ्फरपुर- मोतिहारी रेलखंड के दामोदरपुर रेलवे गुमटी पर पैसेंजर टे्रन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. युवक की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची. जीआरपी ने सीमा क्षेत्र से बाहर का मामला बताया. वही कांटी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.कांटी में आग लगने से तीन घर जले कांटी. प्रखंड क्षेत्र के लसगरीपुर पंचायत के गोसाईपुर में सोमवार की रात भजन सहनी, जामुन सहनी व रामकुमार सहनी के घर में आग लग गयी. इससे घर में रखे करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. इधर आगजनी की सूचना पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त परिवार को कंबल प्रदान किया. एससीयूआइ सी व सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने ओबामा का पुतला फूंकाकांटी. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आगमन के खिलाफ अपने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत एसयूसीआइ सी और सीपीआइ की स्थानीय इकाई ने सोमवार को संयुक्त रूप से ओबामा का पुतला दहन किया. पुतला दहन के पूर्व काला झंडा लेकर सीपीआइ कार्यकर्ता कार्यालय से पुराना चौक तक भ्रमण किया. मौके पर स्थानीय कमेटी के उमेश चौधरी, सुरेश मांझी, एसयूसीआइ के प्रेम कुमार राम, विनोद राम, जितेंद्र राम आदि थे.
कांटी में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
कांटी. मुजफ्फरपुर- मोतिहारी रेलखंड के दामोदरपुर रेलवे गुमटी पर पैसेंजर टे्रन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. युवक की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची. जीआरपी ने सीमा क्षेत्र से बाहर का मामला बताया. वही […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है