मेराज क्रिकेट टूर्नामेंट पर मड़वन का कब्जा
मड़वन. प्रखंड के गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना परिसर में मंगलवार को मेराज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया. इसमें मड़वन इलेवन व ग्यासपुर इलेवन टीम के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मड़वन की टीम ने 118 रन का लक्ष्य रखा. वही ग्यासपुर इलेवन की टीम 67 रन पर […]
मड़वन. प्रखंड के गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना परिसर में मंगलवार को मेराज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया. इसमें मड़वन इलेवन व ग्यासपुर इलेवन टीम के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मड़वन की टीम ने 118 रन का लक्ष्य रखा. वही ग्यासपुर इलेवन की टीम 67 रन पर ही सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच गुड्डु व मैन ऑफ द सीरीज मड़वन के मन्ने को मिला. विजेता व उप विजेता टीम को प्रमुख मो मोहसिन ने सेंट्रल बैंक के प्रबंधक व उप प्रबंधक शांता सिन्हा ने टॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर राजद अध्यक्ष फारुख आजम, वसी अहमद, एमआर चिश्ती, परशुराम झा, मो जमाल, मो मनीर,नजरे आलम ,दिलीप,मो अफताब आलम,मो अजहर आदि थे.