फोटो ::: ब्यूरो टू में सोनू पांडेय नाम से – शहर के अभिनेता सोनू पांडेय भोजपुरी फिल्म से उत्साहित- छपरा में चल रही है फिल्म की शूटिंग- अबतक एक दर्जन भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के शिवपुरी मोहल्ले के अभिनेता सोनू पांडेय भोजपुरी फिल्म ‘दिल त हो गइल तोहार’ में काम कर खासे उत्साहित हैं. निर्देशक जीतेंद्र कुमार सुमन के निर्देशन में इन दिनों छपरा में चल रही इस फिल्म की शूटिंग से लौटने के बाद श्री पांडेय ने बताया कि इस फिल्म में उनका कुछ अलग ही रोल है. यह फिल्म युवा वर्ग पर अपनी छाप छोड़ेगी. इसमें उनका नेगेटिव रोल है. वहीं फिल्म में नायक की भूमिका में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक अजीत आनंद और नायिका मोहिनी घोष हैं. अन्य कलाकारों में ब्रजेश त्रिपाठी, गोपाल राय, महेश साह, मुस्कान दीनानाथ, रानी चोपड़ा, बल्लू बलराम, नीरज रवि आदि शामिल हैं. बीआरए बिहार विवि से इलेक्ट्रॉनिक्स स्नातकोतर सोनू को स्कूल में पढ़ाई के दौरान नाटक में अभियन करने लगे थे. भोजपुरी फिल्म ‘जियरा ले गइल चोर’ से इनकी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री हुई. अबतक एक दर्जन से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपने नेगेटिव अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. छोटे परदे से भी जुड़े हुए हैं. हाल में सीतामढ़ी में पहली बज्जिका फिल्म ‘कहिया होतई पिया मिलन’ की शूटिंग हुई है. इस फिल्म में भी उन्होंने नेगेटिव रोल किया है.
Advertisement
‘दिल त हो गइल तोहार’ का चलेगा जादू
फोटो ::: ब्यूरो टू में सोनू पांडेय नाम से – शहर के अभिनेता सोनू पांडेय भोजपुरी फिल्म से उत्साहित- छपरा में चल रही है फिल्म की शूटिंग- अबतक एक दर्जन भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के शिवपुरी मोहल्ले के अभिनेता सोनू पांडेय भोजपुरी फिल्म ‘दिल त हो गइल तोहार’ में काम कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement